Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाला वीडियो वायरल, पुलिस मुख्यालय अलर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Dec, 2025 09:58 PM

nitish kumar threat video

सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक आपत्तिजनक और धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Bihar News: सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक आपत्तिजनक और धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। वायरल क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान से जुड़े किसी कथित डॉन द्वारा जारी किया गया है। मामला सामने आते ही Bihar Police Headquarters ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। इस संवेदनशील मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार (DGP Bihar) ने कहा कि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान ले लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

DGP का बयान: IG Patna को सौंपी गई जांच

मीडिया से बातचीत में डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट किया कि इस मामले की जांच आईजी पटना को सौंपी गई है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और पोस्ट की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल जो भी तथ्य सामने आए हैं, उनकी गहराई से जांच की जा रही है।”

पाकिस्तान कनेक्शन की तकनीकी जांच

जब मीडिया ने वीडियो के संभावित पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर सवाल किया, तो डीजीपी ने कहा कि वीडियो के Source, Upload Location और Digital Footprint की तकनीकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि साइबर विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुटे हैं कि वीडियो कहां से अपलोड हुआ और इसके पीछे कौन लोग जुड़े हैं।

Patna IG कर रहे हैं सीधी मॉनिटरिंग

डीजीपी ने साफ कहा कि यह मामला सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा और प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए जांच वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है।
उन्होंने कहा, “आईजी पटना खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!