Bihar PM Awas Yojana: बिहार में PM आवास योजना के लाभुकों को CM नीतीश ने दी खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 1200 करोड़

Edited By Harman, Updated: 06 Mar, 2025 08:47 AM

nitish kumar transferred rs 1200 crore of pm awas yojana

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  (PM Awas Yojana Gramin)  के अंतर्गत करीब तीन लाख परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में 1200 करोड़ रूपये की सहायता राशि का एकमुश्त हस्तांतरण किया। यहां मुख्यमंत्री आवास में...

Bihar PM Awas Yojana: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  (PM Awas Yojana Gramin)  के अंतर्गत करीब तीन लाख परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में 1200 करोड़ रूपये की सहायता राशि का एकमुश्त हस्तांतरण किया। यहां मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘जिन परिवारों को इसका लाभ मिला है उन्हें बधाई देता हूं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित किया जाए ताकि लाभुकों को तुरंत लाभ मिले।''

PunjabKesari

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को कुल 7,90,648 लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। इस योजना के लाभुकों को कुल 1.20 लाख रूपये की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है।

PunjabKesari

आवास योजना के लाभार्थियों को 40 हजार का भुगतान ।। PM Awas Yojana Gramin

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार,  बुधवार को करीब तीन लाख लाभार्थियों को 40 हजार रूपये की दर से प्रथम किश्त की राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस पर कुल 1200 करोड़ रूपये का व्यय हुआ। बयान के अनुसार, आगामी 100 दिनों में इन लाभुको को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के रूप में 80 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जायेगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों के अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रूपये तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। इस प्रकार प्रति लाभुक 1,54,050 दिये जायेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि जिलों से जिलाधिकारी एवं कुछ लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!