Edited By Ramanjot, Updated: 02 Jul, 2025 08:28 PM

बिहार के युवाओं के लिए एक नई सौगात लेकर आई है नीतीश सरकार। 7 निश्चय-2 के तहत राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, नेतृत्व, रोजगार और इंटर्नशिप के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करना है।
पटना:बिहार के युवाओं के लिए एक नई सौगात लेकर आई है नीतीश सरकार। 7 निश्चय-2 के तहत राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, नेतृत्व, रोजगार और इंटर्नशिप के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करना है। योजना को कैबिनेट की स्वीकृति के साथ वित्तीय मंजूरी भी मिल चुकी है।
इस योजना के तहत विभिन्न योग्यता स्तर के युवाओं को मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी:
- 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को ₹4000 प्रति माह
- आई.टी.आई या डिप्लोमा पास युवाओं को ₹5000 प्रति माह
- स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्नशिप कर रहे युवाओं को ₹6000 प्रति माह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को "युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाने वाला कदम" बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य के 1 लाख युवाओं को 2025-26 से लेकर 2030-31 तक विभिन्न सरकारी, निजी और गैर-सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा (CM-PRATIGYA) का पूरा नाम है:
“Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement”, जो दर्शाता है कि यह योजना सिर्फ एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि युवाओं को व्यावहारिक अनुभव और भविष्य की तैयारी देने की समर्पित पहल है।
यह योजना राज्य के युवाओं को न केवल अवसरों से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि उनके कैरियर को मजबूती देने में भी मील का पत्थर साबित होगी।