Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2022 11:52 AM

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं के बातचीत के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा है और जान लीजिए कि कोई भी भ्रष्टाचारी...
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों को बचाने के विपक्ष के आरोप पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा है।
"कोई भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाएगा"
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं के बातचीत के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा है और जान लीजिए कि कोई भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाएगा। हमलोगों ने यहां किसी भी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया है। खुद ही इस पर सोचना चाहिए। कोई कुछ बोलते हैं उससे हमको कोई मतलब नहीं है।''
मुख्यमंत्री ने झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आड़े हाथों लिया और कहा कि वहां के राजनीतिक घमासान को हर कोई देख रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि वाजपेयी जब देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला, अच्छे से काम किया। उन्होंने सभी लोगों का ख्याल रखा। बिहार के लोगों ने जब से मुझे यहां काम करने का मौका दिया है कोई भी साथ रहे, सबके साथ मिलकर विकास का काम करते रहे हैं। केंद्र में जो हैं कुछ बोलते रहते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं।