Edited By Swati Sharma, Updated: 08 May, 2025 06:53 PM

Samastipur Crime News: बिहार में समस्तीपुर जिला पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर कुख्यात इनामी अपराधी राजा सहनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक (टू) विजय महतो ने गुरुवार को समस्तीपुर में बताया कि गुप्त...
Samastipur Crime News: बिहार में समस्तीपुर जिला पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर कुख्यात इनामी अपराधी राजा सहनी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक (टू) विजय महतो ने गुरुवार को समस्तीपुर में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर थाना की पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और वहां से कुख्यात अपराधी राजा सहनी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी जिले के शिवनंदनपुर गांव का रहने वाला है। सरकार ने इस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।
महतो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की सुधीर झा के नाबालिग पुत्र के अपहरण के अलावे एक दर्जन से अधिक लूट, दुष्कर्म एवं अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी।