Edited By Ramanjot, Updated: 02 Aug, 2025 07:42 PM

टना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31-07-25 को मिले दो बच्चों के शव मामले का 24 घंटे के भीतर गठित SIT टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर किया सफल उद्भेदन किया।
पटना:पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31-07-25 को मिले दो बच्चों के शव मामले का 24 घंटे के भीतर गठित SIT टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर किया सफल उद्भेदन किया। प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई इस जघन्य हत्याकाण्ड में संलिप्त 02 अभियुक्तों शुभम कुमार एवं रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
फॉरेंसिक जांच, शवों का पोस्टमार्टम व गहन पूछताछ के बाद अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। घटनास्थल से किरासन तेल की खाली बोतल और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
प्रेम-प्रसंग में उपजा था विवाद: जलन व प्रतिशोध की भावना से आरोपी प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया।