Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2025 03:44 PM
#SamastipurNews #Vibhutipur #SarpanchSonShot #ThanaGherao
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना परिसर में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब सरपंच पुत्र गोलीकांड के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर...
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना परिसर में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब सरपंच पुत्र गोलीकांड के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच नोंक-झोंक भी हुई। बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन पंचायत के सरपंच के पुत्र सोनू कुमार को उनीस नवंबर की शाम अपराधियों ने सीने में गोली मार दी थी। घटना के काफी दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते सरपंच रेखा सिन्हा और उनके पति राजीव रंजन सिन्हा के साथ मिलकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई और डीवाईएफआई के बैनर तले स्थानीय लोगों ने विभूतिपुर थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने इंकलाब जिंदाबाद, पुलिस गुंडा सांठगांठ मुर्दाबाद, बिहार सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए थाना परिसर में धरना दिया।