Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 05:41 PM
#KaimurPolice #DurgavatiPolice #HelplineNumber #Dial112Number #KaimurPoliceCampaign #BiharNews
कैमूर जिले के दुर्गावती में दोस्त पुलिस अभियान के तहत दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, महिला पुलिस ऑफिसर्स के साथ इंटरमीडिएट स्कूल धनेछा पहुंचे।...
कैमूर: कैमूर जिले के दुर्गावती में दोस्त पुलिस अभियान के तहत दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, महिला पुलिस ऑफिसर्स के साथ इंटरमीडिएट स्कूल धनेछा पहुंचे। छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर ये बताना कि पुलिस आपकी दोस्त है। आपके साथ किसी भी तरह का नाजायज किया जा रहा है, तो आप तुरंत दुर्गावती थाने के सरकारी नंबर या फिर डायल 112 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करें। 10 मिनट के भीतर पुलिस आपकी मदद में पहुंचेगी…