PM मोदी के बिहार दौरे से पहले बड़ी राहत, मनरेगा मजदूरों के लिए जारी हुई पहली किस्त

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Apr, 2025 07:59 AM

pm modi bihar visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर मधुबनी पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्य के लाखों मनरेगा मजदूरों (MNREGA Payment Bihar 2025) को एक बड़ी राहत दी है।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर मधुबनी पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्य के लाखों मनरेगा मजदूरों (MNREGA Payment Bihar 2025) को एक बड़ी राहत दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा योजना के तहत मजदूरी भुगतान हेतु 2102.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त बिहार को जारी कर दी गई है।

4 महीने से अटकी मजदूरी अब होगी ट्रांसफर

यह राशि उन मनरेगा श्रमिकों को दी जाएगी, जिनकी मजदूरी पिछले चार महीनों से लंबित थी। राज्य सरकार के अनुसार, इस फंड से 12 लाख से अधिक मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके बैंक खातों में (Direct Benefit Transfer MNREGA) औसतन ₹17,000 ट्रांसफर किए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस मंजूरी की जानकारी शनिवार को पत्र जारी कर दी गई। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी का (PM Modi Bihar Visit April 2025) आभार प्रकट करते हुए कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है।

बचे हैं 3000 करोड़ के भुगतान, विकास योजनाएं अटकी

हालांकि राहत की यह राशि मजदूरी भुगतान के लिए है, लेकिन अभी भी केंद्र पर 3000 करोड़ रुपये की राशि बकाया है जो सामग्री मद (Material Component) के अंतर्गत आती है। इसकी वजह से कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जैसे सड़क निर्माण, पंचायत भवन और जल संरक्षण योजनाएं रुकी हुई हैं। राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि शेष राशि भी जल्द से जल्द जारी की जाए ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!