Edited By Ramanjot, Updated: 08 Dec, 2025 07:36 AM

पछुआ हवाओं ने बिहार में सर्दी का असर तेज कर दिया है। Morning Chill और Evening Cold Breeze के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है।
Fog Alert in Bihar: पछुआ हवाओं ने बिहार में सर्दी का असर तेज कर दिया है। Morning Chill और Evening Cold Breeze के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पटना, गया, सहरसा, कटिहार समेत कई जिलों में Minimum Temperature Drop रिकॉर्ड हो रहा है। IMD ने 8 December Weather Forecast जारी करते हुए बताया कि आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में हल्का कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है।
आज का मौसम: पूरे बिहार में Dry Weather, कुछ जगह Fog Alert
IMD के मुताबिक, आज यानी 8 दिसंबर को पूरे बिहार में Dry Weather Condition बनी रहेगी। सुबह के समय एक-दो स्थानों पर Light to Moderate Fog की संभावना जताई गई है। राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
- Day Temperature: 24°C से 26°C
- Night Temperature (Min): 10°C से 14°C
ऊपरी जिलों—Sheikhpura, Gaya, Rohtas, Nawada और Kaimur—में पारा और नीचे जाने के आसार हैं, जिससे Cold Wave Feeling बढ़ सकती है।
District-Wise Weather Update (Bihar)
उत्तर-पश्चिम / उत्तर-मध्य बिहार
(पश्चिम चंपारण, पटना, दरभंगा, सीवान)
- मौसम पूरी तरह शुष्क
- No Weather Warning
उत्तर-पूर्व बिहार
(सहरसा, पूर्णिया, कटिहार)
- हल्का कोहरा संभव
- Foggy Morning Expected
दक्षिण बिहार
(गया, नवादा, बेगूसराय)
- सुबह की ठंड ज्यादा
- Cold Morning Alert
7-Day Forecast: पूरे सप्ताह शुष्क रहेगा Weather
मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान पूरे राज्य में Dry Spell जारी रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह के समय हल्का कोहरा कई जिलों में बना रह सकता है।