Edited By Harman, Updated: 27 May, 2025 04:19 PM

पहलगाम घटना को लेकर चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार 29 मई को बिहार दौरे पर आएंगे। वहीं पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रोहतास में हिंदू और मुस्लिम महिलाओं...
PM Modi Bihar Visit: पहलगाम घटना को लेकर चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार 29 मई को बिहार दौरे पर आएंगे। वहीं पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रोहतास में हिंदू और मुस्लिम महिलाओं ने हाथों पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का चित्र बनवाया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तथा साथ ही पीएम मोदी का नाम लिखवाया।
महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी और भारतीय सेना ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दे आतंकवादियों को सबक सिखाया है।सभी महिलाएं इसके लिए पीएम मोदी व भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करती है। महिलाओं ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पीएम बिहार आ रहे है। ये हमारे लिए गौरवमयी पल है। सभी महिलाएं हाथों पर मेंहदी रचाकर उनके स्वागत की जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। बता दें कि जिले में हिंदू-मुस्लिम महिलाओं का सामूहिक मेहंदी कार्यक्रम ने एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश कर दी है।
बता दें कि 29 मई प्रधानमंत्री मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां करोड़ों की लागत से बनाए गए एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बिहटा एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेखपुरा से इनकम चौराहा के बीच रोड शो कार्यक्रम होगा इस दौरान 32 स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामाजिक संगठनों और एनजीओ के द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा अगले दिन 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाहाबाद के बिक्रमगंज में जनसभा होगी।