चुनाव बाद हिंसा के अगले दिन पुलिस ने सारण में किया फ्लैग मार्च, झड़प में एक व्यक्ति की गई थी जान

Edited By Nitika, Updated: 23 May, 2024 10:45 AM

police conducted flag march in saran

बिहार के सारण जिले में चुनाव बाद मंगलवार को हुई हिंसा के एक दिन बाद बुधवार को पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

 

छपराः बिहार के सारण जिले में चुनाव बाद मंगलवार को हुई हिंसा के एक दिन बाद बुधवार को पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा, ‘‘सुरक्षाकर्मी भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलपा इलाके में कड़ी चौकसी कर रहे हैं। इसी जगह पर हिंसक घटना हुई थी। शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।'' एहतियात के तौर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 (प्रथम) परीक्षा रद्द कर दी है, जो सारण के चार केंद्रों पर 22 मई और 23 मई को होने वाली थी। समिति ने कहा कि सारण केंद्रों पर परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। हिंसा की घटना के बाद कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर नगर थाने के प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

वहीं सारण पुलिस ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को नगर थानाक्षेत्र में तेलपा के पास दो पक्ष के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों को गोली लगी थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना संभवतः सोमवार को मतदान केंद्रों- क्रमांक 318, 319 के पास भाजपा एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी, गाली-गलौज एवं पथराव की प्रतिक्रिया में हुई थी। घायलों में चन्दन कुमार की मृत्यु हो गई एवं दो अन्य- मनोज राय और गुड्डु राय का इलाज चल रहा है एवं वर्तमान में वे खतरे से बाहर हैं।

पुलिस के अनुसार चंदन के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने संभावित आरोपियों-रामाकांत सिंह और रविकांत सिंह को हिरासत में ले लिया एवं उनके पास से हथियार एवं गोली भी बरामद की। सारण में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी से है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!