लोकसभा चुनाव के बाद हमले का शिकार हुए रामकृपाल यादव बोले- मैं कभी हिंसा की राजनीति में नहीं रहा शामिल

Edited By Nitika, Updated: 03 Jun, 2024 08:48 AM

statement of ram kripal yadav

बिहार में शनिवार को अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के बाद हमले का शिकार हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आज कहा कि वह कभी हिंसा की राजनीति में शामिल नहीं रहे।

 

पटनाः बिहार में शनिवार को अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के बाद हमले का शिकार हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आज कहा कि वह कभी हिंसा की राजनीति में शामिल नहीं रहे।

रामकृपाल यादव ने रविवार को इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस हमले से आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई मुझ पर गोली चला सकता है।' उन्होंने कहा कि वह कभी हिंसा की राजनीति में नहीं रहे। जब वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में थे तब ऐसी राजनीति कभी नहीं हुई लेकिन अब ऐसा लगता है कि राजद में एक नया चलन उभर रहा है।

वहीं पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ रहे यादव ने कहा कि वे मतदान के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूम रहे थे और स्थानीय राजद विधायक रेखा पासवान यादव द्वारा तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद मसौढ़ी में मतदान केंद्र पर गए। जब वे वहां से लौट रहे थे, तभी पटना-डोभी फोरलेन पर करीब 20-25 लोगों ने उन पर हमला कर दिया और तीन से चार राउंड फायरिंग की। उन्होंने बताया कि इस घटना में वे बाल-बाल बच गए लेकिन उनके दो समर्थक घायल हो गए।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!