Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jul, 2025 03:01 PM

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शिव शक्ति धाम के समीप वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसके पास से 111.55 लीटर विदेशी शराब बरामद...
Bihar Crime: बिहार में सारण जिले की दाउदपुर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शिव शक्ति धाम के समीप वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसके पास से 111.55 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार कारोबारी के विरूद्ध बिहार मधनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।