Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jul, 2025 06:17 PM

पटना में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद से राजधानी में सनसनी फैल गई है और पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है।
Gopal Khemka murder case: पटना में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद से राजधानी में सनसनी फैल गई है और पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है।
जानकारी के अनुसार, खेमका अपनी कार से उतरकर गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ खेमका को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेऊर जेल में छापेमारी
इस हत्या के पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है। जांच के क्रम में पुलिस को इनपुट मिला कि हत्या की योजना संभवतः बेऊर जेल में रची गई थी। इसी आधार पर जोनल आईजी के नेतृत्व में एक टीम ने जेल परिसर में विशेष छापेमारी शुरू की है। सभी बैरकों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है और हत्या से जुड़े संभावित सुरागों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है जिसमें हमलावरों को बेहद नजदीक से गोली मारते हुए देखा जा सकता है। घटना की यह फुटेज जांच के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है और पुलिस इसी के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है।
SSP ने क्या कहा?
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अब तक की जांच और मिले साक्ष्यों के आधार पर ही बेऊर जेल में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की तह तक पहुंचने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी साझा करने से इनकार किया।