Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jul, 2025 11:27 AM

पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने शनिवार को बताया कि चुन्नीलाल हत्याकांड में विशाल कुमार पटेल एवं मृतक की पत्नी चांदनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के बेतिया बरवतलच्छु के रास्ते में चुन्नीलाल राम का शव बरामद किया गया था।...
Bihar Crime: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतिया टोला निवासी चुन्नीलाल राम हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महज 20 लाख रुपए और जमीन अपने नाम कराने की लालच में इस घटना को अंजाम दिया गया है>
24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा
पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने शनिवार को बताया कि चुन्नीलाल हत्याकांड में विशाल कुमार पटेल एवं मृतक की पत्नी चांदनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के बेतिया बरवतलच्छु के रास्ते में चुन्नीलाल राम का शव बरामद किया गया था। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मामले के खुलासा के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर हीं हत्याकांड का खुलासा कर लिया।
चांदनी देवी का विशाल कुमार के साथ था अवैध संबंध
पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदनी एवं जगदीशपुर के पकड़िया निवासी विशाल कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में विशाल एवं चांदनी ने अपना अपराध कबुल करते हुए इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की। जांच में सामने आया कि चांदनी देवी का विशाल कुमार के साथ अवैध संबंध था। दोनों ने मिलकर चुन्नीलाल से जमीन खरीदने के लिए 31 लाख रुपए लिए थे, जिसमें से 11 लाख रुपए जमीन के मालिक को दिए गए थे।
गमछा, चार पहिया वाहन और खून लगा पैंट बरामद
वहीं बाकी पैसे और जमीन को अपने नाम करवाने की लालच में महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। दोनों ने 3 जुलाई को चुन्नीलाल को फोन कर बरवत रोड पर बुलाया, जहां अगले दिन उसका शव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चांदनी ने हीं विशाल के साथ मिलकर चुन्नी लाल की हत्या को अंजाम दिया है। विशाल की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा, शव को लेजाने में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, खून लगा विशाल का पैंट भी बरामद किया है।