प्रशांत किशोर ने कॉफी कप से की BJP-RSS की तुलना, कहा- RSS असली कॉफी, BJP केवल उसकी झाग

Edited By Ramanjot, Updated: 31 Oct, 2022 11:03 AM

prashant kishor compares bjp rss to coffee cup

अपने जन सुराज अभियान के तहत दो अक्टूबर से शुरू बिहार की 3500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर रहे किशोर ने पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया में रविवार को एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने अफसोस जताया कि उन्हें यह महसूस करने में काफी समय लगा कि नाथूराम गोडसे की...

पटनाः राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने रविवार को भाजपा-आरएसएस गठजोड़ की तुलना एक कप कॉफी से की जिसमें भगवा पार्टी उपर में झाग की तरह है और उसके मूल में (नीचे) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है।

BJP कॉफी कप के उपर एक झाग की तरहः पीके
अपने जन सुराज अभियान के तहत दो अक्टूबर से शुरू बिहार की 3500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर रहे किशोर ने पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया में रविवार को एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने अफसोस जताया कि उन्हें यह महसूस करने में काफी समय लगा कि नाथूराम गोडसे की विचारधारा को गांधी की कांग्रेस को पुनर्जीवित करके ही हराया जा सकता है और यह बेहतर रहा होता कि मैं नीतीश कुमार और जगन मोहन रेड्डी जैसे लोगों की मदद करने के बजाय उस दिशा में काम करता। आईपैक के संस्थापक किशोर, जो नरेंद्र मोदी के रथ को रोकने में एकजुट विपक्ष की प्रभावशीलता पर संदेह करते रहे हैं, ने जोर देकर कहा कि जब तक कोई यह नहीं समझता कि भाजपा देश में है क्यों, तब तक कोई उसे हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा, ‘‘आपने कभी एक कप कॉफी को देखा है, सबसे ऊपर झाग रहता है। भाजपा जो आपको दिखती है उसके झाग की तरह है। उसके नीचे की कॉफी आरएसएस है जिसकी गहरी संरचना है।''

JDU ने किशोर पर लगाया ‘‘BJP का एजेंट'' होने का आरोप
किशोर ने कहा कि सालों मेहनत कर आरएसएस ने समाज के भीतर अपनी विचारधारा को जमीन पर उतार दिया, अब आप जितना भी हाथ-पांव मारिएगा वह निकलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उसके लिए मेहनत करनी होगी। यह संकल्प लेकर चलना होगा कि चाहे 10-15 साल लग जाएं, लेकिन इसके विरोध में मजबूती से लड़ाई लड़नी पड़ेगी। राजनीतिक रणनीतिकार किशोर को पहली प्रसिद्धि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान को संभालने से हासिल हुई थी, जिसने भाजपा को अपने दम पर बहुमत हासिल करने में मदद की थी। किशोर जो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी लगातार निशाना साधते रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू उन पर ‘‘भाजपा का एजेंट'' होने का आरोप लगाती रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!