Edited By Swati Sharma, Updated: 25 May, 2025 03:45 PM
#bjp #bhidgayenetaji #bjpmebawal #samastipur #tarunchaudhary #nilamsahni
Samastipur News: समस्तीपुर के रोसड़ा के भिरहा में बीजेपी की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मंच के पीछे एक बैनर लगा था, लेकिन बैनर में विधान पार्षद तरुण...
Samastipur News: समस्तीपुर के रोसड़ा के भिरहा में बीजेपी की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मंच के पीछे एक बैनर लगा था, लेकिन बैनर में विधान पार्षद तरुण चौधरी का फोटो नहीं था....इसके अलावा बीजेपी की जिलाध्यक्ष नीलम सहनी को तस्वीर को भी बैनर पर छोटा करके लगाया गया था....जबकि बैनर पर रोसड़ा के विधायक वीरेंद्र कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई थी। इस वजह से बीजेपी के एक गुट के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। इसके बाद मुख्य मंच के सामने ही दोनों गुट आपस में भिड़ गए.....हालांकि इस दौरान भी पीछे से वर्कर भारत माता की जय के नारे भी लगाते रहे।