Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Dec, 2024 03:42 PM
#Biharnews #BhagalpurNews #JahangirpurBaisiVillage
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। असमय कटाव ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। आमतौर पर जुलाई-अगस्त की बाढ़ और...
भागलपुर: भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। असमय कटाव ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। आमतौर पर जुलाई-अगस्त की बाढ़ और उसके बाद जलस्तर घटने पर कटाव की स्थिति बनती है... लेकिन दिसंबर में हो रहे इस भीषण कटाव ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।