Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Nov, 2024 05:35 PM
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी परिवारवाद की जमींदारी के युवराज हैं और उनके परिवार के लोग किस तरह से अमीरों के हितैषी थे, गरीबी...
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी परिवारवाद की जमींदारी के युवराज हैं और उनके परिवार के लोग किस तरह से अमीरों के हितैषी थे, गरीबी हटाओ का नारा देकर देश को गरीब बना दिया था, भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को भुखमरी से मुक्त किया: सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को भुखमरी से मुक्त किया है। अमीरों के विरुद्ध वो सख्त कार्रवाई भी करते हैं। इधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा कि अगर बिहार में अंधेरा है, सड़कें नहीं बन रही हैं, अस्पताल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो इसके लिए लालू प्रसाद यादव जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस के पास देश के लिए कोई विजन नहीं: सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर देश में पहले से आरक्षण लागू होता तो देश के आधे सचिव ओबीसी से होते, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी बिहार के विकास की बात नहीं करते और कांग्रेस के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है। चाहे राजीव गांधी हों, सोनिया गांधी हों, इंदिरा गांधी हों, सभी ने समाज के पिछड़े और ओबीसी तबके के साथ अन्याय किया है।