Edited By Harman, Updated: 29 Aug, 2025 12:58 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है और इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुवाई में निकाली जा रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' आज अपने 13वें दिन बेतिया...
Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है और इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुवाई में निकाली जा रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' आज अपने 13वें दिन बेतिया पहुंची। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन ने सड़कों पर उतरकर जन- समर्थन जुटाने की कवायद तेज कर दी है।
राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह 8:40 बजे बेतिया के कुड़यिाकोठी से यात्रा की शुरुआत की। यात्रा का पहला पड़ाव हरिवाटिका रहा, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। माल्यार्पण के बाद दोनों नेताओं ने 22 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो शुरू किया। बेतिया में भव्य रोड शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े। इस यात्रा में राहुल गांधी एक खुली गाड़ी में खड़े हो कर सड़क के दोनों तरफ खड़ी जनता का अभिवादन कर रहे थे। उनके पीछे राजद नेता तेजस्वी यादव भी खुली जीप से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
बता दें कि यात्रा बेतिया के मोहरर्म चौक, अजंता सिनेमा, सागर पोखरा चौक, इमली चौक, नौतन- गोपालगंज रोड, बगही खड्डा, थाना चौक, नौतन बाजार और मंगलपुर ढाला से होते हुये गोपालगंज पहुंचेगा। 'मतदाता अधिकार यात्रा' का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जनता को जागरूक करना और केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना है।