Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Dec, 2025 10:51 AM

Motihari Rape News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना के हाजत में दुष्कर्म के आरोपी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मदन सिरिसिया पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी गफ्फार अंसारी (55) को एक विक्षिप्त...
Motihari Rape News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना के हाजत में दुष्कर्म के आरोपी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मदन सिरिसिया पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी गफ्फार अंसारी (55) को एक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पकड़ा गया था। प्राथमिक जांच के बाद गफ्फार को हाजत में बंद कर दिया गया। शुक्रवार को गफ्फार को शौच के लिए बाहर निकाला गया और कुछ देर बाद उसे दोबारा हाजत में बंद कर दिया गया। करीब सात बजे जब गफ्फार का समधी भोजन लेकर थाना पहुंचा और पुलिस खाना देने हाजत गई, तो गफ्फार को फंदा से लटका हुआ पाया।
वहीं, मौत होने के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर पथराव किया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।