Edited By Harman, Updated: 06 Aug, 2025 08:17 AM

पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट चिकित्सकों द्वारा शिवहर विधायक चेतन आनंद के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में 10 दिन से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को वापस ले ली गई। withdrew indefinite strike
Patna AIIMS: पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट चिकित्सकों द्वारा शिवहर विधायक चेतन आनंद के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में 10 दिन से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को वापस ले ली गई।
देर शाम जारी एक बयान में ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' (आरडीए) ने कहा, ‘‘व्यापक जनहित और मरीजों की देखभाल के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी को देखते हुए मंगलवार से हमारी हड़ताल तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी।'' आरडीए ने यह भी कहा कि वह ‘‘इस बात से संतुष्ट है कि पिछले हफ्ते रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले चेतन आनंद और उनके सुरक्षा गार्ड के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।''
बयान में कहा गया है, ‘‘हड़ताल को स्थगित करने का यह मतलब कतई नहीं है कि हम अपनी मांगों से पीछे हट गए हैं, बल्कि सद्भावना और व्यापक जनहित में एक जिम्मेदार कदम उठाया गया है। हम सतर्क और एकजुट हैं और हमें भरोसा है कि प्रशासन अपने वादों को पूरा करेगा।'' आरडीए ने कहा कि उसकी अधिकांश प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया गया है और उन पर कार्रवाई की गई है।