वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में अदालत का दरवाजा खटखटाएगा RJD, कहा- लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Apr, 2025 01:33 PM

rjd will approach the court to oppose the waqf amendment bill

बिहार राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में समानांतर सरकार चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के केन्द्रीय मंत्री मिलकर इसका लाभ...

पटना: बिहार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कहा कि पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पर दोनों सदनों में विरोध तो किया ही और अब इस मामले में अदालत का भी दरवाजा खटखटाएगा।

बिहार राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में समानांतर सरकार चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के केन्द्रीय मंत्री मिलकर इसका लाभ उठा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के नेता पदाधिकारियों के साथ बैठक करके दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

राजद नेताओं ने कहा कि बिहार का कमजोर तबका पिछड़ा, अतिपिछड़ा टकटकी लगाकर इनकी हरकतों को देख रहा है और लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। जिसको सरकार चलाने की जिम्मेदारी मिली हुई है वह मूकदर्शक बने हुए हैं और जिनको जिम्मेदारी नहीं है वह अपनी भूमिका दिखा रहे हैं। राज्य के अन्दर अराजकता की स्थिति है। सर्वोच्च न्यायालय की उस टिप्पणी के आधार पर कहा जा सकता है कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है, उनके मुखिया को ही नहीं पता होता है कि क्या हो रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!