Edited By Ramanjot, Updated: 01 Jan, 2024 04:05 PM

दरअसल, आरजेडी के डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने राबड़ी आवास के ठीक सामने एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए विधायक ने मंदिर को अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर ले जाने वाला रास्ता बताया है। इसी बात को लेकर राजद के ही कुछ...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर के द्वारा राबड़ी आवास के बाहर मंदिर को लेकर विवादित पोस्टर लगाने को लेकर विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। इसके बाद राबड़ी आवास के बाहर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
दरअसल, आरजेडी के डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने राबड़ी आवास के ठीक सामने एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए विधायक ने मंदिर को अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर ले जाने वाला रास्ता बताया है। इसी बात को लेकर राजद के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, जिसके बाद विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। वहीं देखते ही देखते राबड़ी आवास के बाहर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद विरोध जताने वाले कार्यकर्ता को विधायक समर्थकों ने वहां से धक्का देकर भगा दिया।
हमें सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना है- RJD कार्यकर्ता
विधायक का विरोध जताने वाले पटना सिटी से आए आरजेडी कार्यकर्ता भोला यादव का कहना था कि हमें सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना है। किसी भी धर्म के बारे में इस तरह की टीका टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। सभी धर्म एक हैं और सभी लोगों को एक होकर चलना है। विधायक को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि जिससे वोट बंट जाए।