Bihar Bank MoU 2025: अब सरकारी कर्मियों को मिलेगा 100 लाख तक का बीमा कवर, साइन हुआ MoU

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Jul, 2025 09:06 PM

samrat choudhary finance minister bihar

उप मुख्य (वित्त) मंत्री सम्राट चौधरी के अध्यक्षता में बिहार सरकार एवं 09 राष्ट्रीयकृत बैंकों के बीच सरकारी कर्मचारी (स्थायी एवं संविदा) के वेतन खाता तथा मंत्रियों, सदस्य, विधान सभा/विधान परिषद् के वेतन खातों के लिए वेतन पैकेज के संबंध में MoU पर...

पटना:उप मुख्य (वित्त) मंत्री सम्राट चौधरी के अध्यक्षता में बिहार सरकार एवं 09 राष्ट्रीयकृत बैंकों के बीच सरकारी कर्मचारी (स्थायी एवं संविदा) के वेतन खाता तथा मंत्रियों, सदस्य, विधान सभा/विधान परिषद् के वेतन खातों के लिए वेतन पैकेज के संबंध में MoU पर हस्ताक्षर किए गए। इस समारोह में विभिन्न बैंकों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। बिहार सरकार की ओर आनन्द किशोर, प्रधान सचिव, वित्त विभाग तथा विभिन्न बैंकों की ओर से उनके प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा MoU पर हस्ताक्षर किया गया।

निम्नलिखित बैंकों के साथ MoU किया गया है।

1. भारतीय स्टेट बैंक

2. पंजाब नेशनल बैंक

3. बैंक ऑफ बड़ौदा

4. बैंक ऑफ इंडिया

5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

6. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया

7. केनरा बैंक

8. इंडियन बैंक

9. यूको बैंक

वेतन पैकेज की विशेषताऐं एवं सुविधाऐं निम्न प्रकार है -

1. इसमें व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाना है जिसमें क्षतिपूर्ति की राशि रू0 40 लाख से रू0 100 लाख तक हो सकती है। राशि का निर्धारण स्थायी एवं संविदा कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगी और उनके वेतन राशि पर निर्भर करेगी।

2. हवाई यात्रा के दौरान यह दुर्घटना कवर रू0 100 लाख से रू0 160 लाख हो सकती है।

3. कुछ बैंक द्वारा खाताधारक के परिवार के चार सदस्यों को पाँच-पाँच लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।

4. समूह मियादी जीवन बीमा का कवर सामान्यतया रू0 10 लाख है। इसके तहत सामान्य मृत्यु के केस में भी क्षतिपूर्ति की जाएगी।.

5. इसी तरह स्थायी / पूर्ण विकलांगता तथा आंशिक विकलांगता की स्थिति में भी पात्र खाताधारकों को रू0 100 लाख एवं 80 लाख तक की क्षतिपूर्ति का प्रावधान है।

6. Top-up स्वास्थ्य बीमा भी रियायती दर (Concessional Rate) पर खाताधारकों को उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है।

7. यदि खाताधारक बैंक से गृह, ऑटो तथा व्यक्तिगत ऋण लेते है तो उन्हें loan Processing Charge में 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत छूट दिए जाने का प्रावधान है।

8. इसके अलावा ऋण पर सूद की दर में भी कुछ छूट का प्रावधान है।

9. एटीएम कार्ड निर्गत किए जाने पर भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा विभिन्न एटीएम से प्रतिमाह मुफ्त लेन देन की संख्या भी अधिक प्रदान की गई है।

10. एटीएम से निकासी सीमा भी रू0 1,00,000 प्रतिदिन तक हो सकती है।

11. Auto Sweep, Standing Instruction की सुविधा दी जा रही हैं।

12. Standing Instruction, RTGS & NEFT से राशि हस्तंरण, ड्राफ्ट इत्यादि की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

13. वेतन के विरूद्ध overdraft की सुविधा ।

14. इसके अतिरिक्त भिन्न-भिन्न बैंकों द्वारा और भी अन्य कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है।

15. राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ MoU किए जाने का फायदा यह होगा कि कर्मचारी अपने सुविधा तथा choice के अनुसार किसी भी बैंक में अपना वेतन खाता खोल सकते है तथा इससे संबंधित सुविधा प्राप्त कर सकते है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!