भवन निर्माण विभाग के सचिव ने किया राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण, तेजी से कार्य करने के दिए निदेश

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Dec, 2024 05:37 PM

secretary inspected rajgir cricket stadium

सचिव के द्वारा क्रिकेट पिच, लाइटिंग, ड्रैनेज सिस्टम, पवेलियन, दर्शकों के बैठने की जगह, ड्रेसिंग रूम, डिस्प्ले स्क्रीन, पार्किंग, शौचालय आदि पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित पदाधिकारियों एवं एजेन्सी को तेजी से काम कराने के दिशा निर्देश दिए गए।...

पटनाः बिहार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के द्वारा राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति की समीक्षा की और अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। 

सचिव के द्वारा क्रिकेट पिच, लाइटिंग, ड्रैनेज सिस्टम, पवेलियन, दर्शकों के बैठने की जगह, ड्रेसिंग रूम, डिस्प्ले स्क्रीन, पार्किंग, शौचालय आदि पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित पदाधिकारियों एवं एजेन्सी को तेजी से काम कराने के दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने क्रिकेट पिच तैयार करने को लेकर मौके पर मौजूद बिहार क्रिकेट संघ के क्यूरेटर से विस्तृत चर्चा की। ड्रेनेज सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली गई। क्यूरेटर द्वारा सचिव महोदय को अवगत कराया गया कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 9 क्रिकेट पिच तैयार की जा सकती है। इसके अलावा खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए 4-5 पिच बनाए जा सकते हैं।

सचिव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के पिच तैयार करने हेतु बीसीसीआई के क्यूरेटर से संपर्क किया जाएगा। स्टेडियम के मेंटेनेंस को लेकर भी चर्चा की गई। क्रिकेट स्टेडियम के कार्य को तेजी से कराने के लिए वर्क फोर्स भी बढ़ाने के लिए एजेंसी को निदेश किया गया। सचिव के द्वारा बताया गया है कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। इसके लिए बीसीसीआई और अन्य से समन्वयन स्थापित की जा रही है। स्टेडियम के स्ट्रक्चर का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। जून, 2025 तक क्रिकेट स्टेडियम को मैचों के लिए तैयार कर लिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार स्टेडियम निर्माण को लेकर सप्ताहिक निरीक्षण किया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 72843 वर्गमीटर भूखण्ड पर किया जा रहा है। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

इसके उपरांत उन्होंने राजगीर खेल अकादमी में होने वाले कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय आयोजन, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स - 2025 के आयोजन को लेकर मल्टिपर्पस हॉल की भौतिक प्रगति का जायजा लिया। विश्वकप महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन मार्च 2025 में प्रस्तावित है, जिसमें कई देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। सचिव ने निदेशित किया है कि 15 फरवरी तक मल्टिपर्पस हॉल तैयार कर लिया जाए। उन्होंने इसके लिए वर्क फोर्स भी बढ़ाने का निदेश दिया। पदाधिकारियों को प्रतिदिन रिव्यू मीटिंग करने के लिए निदेशित किया गया। मल्टिपर्पस हॉल में कबड्डी समेत 5-6 खेलों का आयोजन किया जाना है। सचिव के द्वारा स्विमिंग पुल, साइक्लिंग ट्रैक समेत अन्य खेल के स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने खेलों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से पूरा कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास होने से युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी। स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मदद मिलेगा। खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास प्रमुखता से की जाएगी।

सचिव ने खेल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दरम्यान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर समेत भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं अभियंता मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!