"बेतिया में उच्च कोटि के स्टेडियम का होगा निर्माण", प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Dec, 2024 05:04 PM

cm nitish made important announcements during pragati yatra

बरबत सेना से आई.टी.आई., सर्किट हाउस, स्टेडियम, प्रेक्षा गृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया तक सड़क का भ्रमण किया गया। यह सड़क अभी काफी संकीर्ण है। इसके चौड़ीकरण की पूर्व से भी मांग होती रही है। इस सड़क का चौड़ीकरण किया...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज राज्य का अबतक हुए विकास एवं सरकार से और उम्मीद लगाए जनता से बातचीत कर उसे पूरा करने की मुहिम यानी प्रगति यात्रा पर निकले। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण में महत्वपूर्ण घोषणाएं की। साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि जो विकास में जो कमी रह गई है, उसे पूरा किया जाएगा। 

खेल विभाग 
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि भ्रमण के क्रम में देखा गया कि बेतिया का स्टेडियम काफी पुराना हो गया है तथा यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ इसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। अतः यहां पर आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च कोटि के स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इससे राज्य / राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन किया जा सकेगा। खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। 

पथ निर्माण विभाग 
बरबत सेना से आई.टी.आई., सर्किट हाउस, स्टेडियम, प्रेक्षा गृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया तक सड़क का भ्रमण किया गया। यह सड़क अभी काफी संकीर्ण है। इसके चौड़ीकरण की पूर्व से भी मांग होती रही है। इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे मरीजों को अस्पताल आने-जाने में सुविधा होगी तथा लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। 

गन्ना उद्योग विभाग 
कई गन्ना किसानों ने बताया है कि गन्ने का जो मूल्य उन्हें मिलता है वह कम है। मुख्यमंत्री नीतीश ने गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि गन्ना के मूल्य में कम से कम 20 रु0 प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की जाए। 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी इसी सीजन से और की जाएगी, जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अब गन्ना किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 20 रु० प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा। 

शिक्षा विभाग
पूर्व से यह मांग रही है कि उत्तर प्रदेश से सटे गंडक नदी के पार वाले 4 प्रखंडों में पढ़ने वाले युवाओं के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलना चाहिए। उस क्षेत्र में कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं है, इसलिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि इन 4 प्रखंडों के लिए अलग से एक डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। 

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं 

  • इस शहर का बाईपास नहीं होने की वजह से निश्चित रूप से जाम की गम्भीर समस्या होती होगी। इसके संबंध में वहां उपस्थित लोगों से भी बातें हुई हैं। पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बेतिया शहर के नये बाईपास का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।
  • बेतिया जिले के चनपटिया में उद्योग पर अच्छा काम हुआ है, सरकार यहां पर उद्योगों को और बढ़ावा देना चाहती है इसलिए यहां पर औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा।
  • मदनपुर से पनियहवा (उप्र.) तक सड़क (NH-727A) का निर्माण किया जाएगा। इससे बगहा एवं गोरखपुर की बीच की दूरी कम हो जाएगी।
  • इनरवा से वाल्मीकिनगर तक दोन कैनाल पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
  • अमवा मन (सेनुवारिया) / रूलही में विद्युत पावर ग्रिड का निर्माण किया जाएगा। इससे बेतिया क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। 
  • वाल्मीकिनगर में लव-कुश पार्क का निर्माण किया जाएगा।
     

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!