Edited By Ramanjot, Updated: 13 Oct, 2025 08:07 PM

नागरिकता संशोधन कानून (CAA Protest) से जुड़े मामलों में जेल में बंद कार्यकर्ता शरजील इमाम (Sharjeel Imam) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में भाग लेने के लिए अंतरिम जमानत (Interim Bail) की याचिका दायर की है।
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA Protest) से जुड़े मामलों में जेल में बंद कार्यकर्ता शरजील इमाम (Sharjeel Imam) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में भाग लेने के लिए अंतरिम जमानत (Interim Bail) की याचिका दायर की है।
शरजील इमाम ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत (Karkardooma Court) में यह अर्जी दायर करते हुए कहा कि वह बहादुरगंज विधानसभा सीट (Bahadurganj Seat) से स्वतंत्र उम्मीदवार (Independent Candidate) के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने अदालत से 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक 14 दिनों की अंतरिम राहत (Temporary Bail) देने की मांग की है।
5 साल से जेल में बंद Sharjeel Imam बोले — चुनाव लड़ना मेरा संवैधानिक अधिकार
अदालत में दायर आवेदन में शरजील इमाम ने कहा कि वह पिछले 5 साल 2 महीने से लगातार जेल (Tihar Jail) में बंद हैं और अब तक उन्हें किसी भी तरह की जमानत नहीं मिली है — न नियमित, न अस्थायी।
उन्होंने लिखा कि — “मैं एक छात्र कार्यकर्ता (Student Activist) और राजनीतिक कैदी (Political Prisoner) हूं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया (Democratic Process) में भाग लेना मेरा अधिकार है।”
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) दो चरणों में आयोजित होंगे — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025, जबकि मतगणना (Counting) 14 नवंबर को होगी।
शरजील इमाम ने कहा कि वह चुनाव में नामांकन और प्रचार (Nomination & Campaigning) के लिए कोर्ट से 14 दिनों की रिहाई चाहते हैं। उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि उनकी पूरी चुनावी व्यवस्था देखने वाला कोई नहीं है, सिवाय उनके छोटे भाई के, जो वर्तमान में बीमार मां की देखभाल कर रहे हैं।
दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश वाला केस
शरजील इमाम Delhi Riots Conspiracy Case (FIR No.59/2020) के आरोपी हैं। यह केस दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) द्वारा दर्ज किया गया था। इसमें UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) और IPC (Indian Penal Code) की कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज है।
इस केस में शरजील के अलावा उमर खालिद, ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, सफूरा जरगर, देवांगना कलीता, नताशा नरवाल, फैजान खान, मीरन हैदर जैसे कई अन्य एक्टिविस्ट भी आरोपी हैं।
Sharjeel Imam का बैकग्राउंड
शरजील इमाम जेएनयू (JNU) के पूर्व छात्र हैं और CAA-NRC के खिलाफ हुए Anti-CAA Protests के दौरान सुर्खियों में आए थे।
उन पर राजद्रोह (Sedition) और UAPA जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
वर्तमान में वह कड़कड़डूमा कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं।
- शरजील इमाम ने बहादुरगंज सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।
- दिल्ली की अदालत में 14 दिन की Interim Bail की मांग की।
- कोर्ट से कहा — “चुनाव में भाग लेना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है।”
- दिल्ली दंगों से जुड़े UAPA केस में 2020 से जेल में बंद हैं।
- FIR No.59/2020 में कई एक्टिविस्ट आरोपी हैं।