सीतामढ़ी स्कूल हादसा: छत का प्लास्टर गिरने से छह बच्चे घायल

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Feb, 2025 08:26 PM

sitamarhi school accident six children injured as ceiling plaster falls

सीतामढ़ी जिले के सुप्पी प्रखंड के खड़हिया टोल मनियारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार (17 फरवरी) को बड़ा हादसा हुआ। यहां की छत का प्लास्टर अचानक गिरने से छह बच्चे घायल हो गए।

पटना: सीतामढ़ी जिले के सुप्पी प्रखंड के खड़हिया टोल मनियारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार (17 फरवरी) को बड़ा हादसा हुआ। यहां की छत का प्लास्टर अचानक गिरने से छह बच्चे घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई, जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। प्लास्टर गिरने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई, और बच्चे तथा शिक्षक इधर-उधर भागने लगे।

हादसे के तुरंत बाद, स्कूल के शिक्षकों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना विद्यालय के जर्जर भवन और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन ने विद्यालय की मरम्मत के लिए क्या कदम उठाए थे।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि स्कूल भवन की मरम्मत का काम हाल ही में किया गया था, फिर भी छत का प्लास्टर गिरने से निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस लापरवाही के लिए ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उसे सख्त सजा दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!