Edited By Mamta Yadav, Updated: 28 Nov, 2024 10:08 PM
बिहार में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट 65 मेगावाट प्रोजेक्ट के तहत 12,000 सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने का लक्ष्य है। इस परियोजना के तहत अब तक 7,000 भवनों पर सोलर पैनल का अधिष्ठापन पूरा...
Patna News: बिहार में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट 65 मेगावाट प्रोजेक्ट के तहत 12,000 सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने का लक्ष्य है। इस परियोजना के तहत अब तक 7,000 भवनों पर सोलर पैनल का अधिष्ठापन पूरा किया जा चुका है। परियोजना की प्रगति की समीक्षा ऊर्जा सचिव एवं सीएमडी, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पंकज कुमार पाल द्वारा की गई। बैठक में ब्रेडा के निदेशक डॉ निलेश देवरे एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक में सभी कार्यरत एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करें और सोलर प्लांट के अधिष्ठापन, नेट मीटरिंग तथा बिलिंग साइकिल से जोड़ने का कार्य शीघ्र पूरा करें।
समीक्षा बैठक में ऊर्जा सचिव ने ब्रेडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी एजेंसियों द्वारा किए गए कार्य और सप्लाई की गई सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इंफ्रारेड कैमरा का उपयोग करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सोलर पावर प्लांट की स्थापना उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुसार हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भवनों में अब तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाए गए हैं, वहां तत्काल इंस्टालेशन किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी भुगतान से पहले ब्रेडा के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कमीशन किए गए प्लांट आरएमएस पोर्टल पर लाइव हों। इसके अलावा, हर प्लांट की कार्यक्षमता का सत्यापन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि वह कम से कम महीने में चार यूनिट प्रति किलोवाट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर रहा हो। उदाहरण के लिए 5 किलोवाट का सोलर प्लांट महीने में 1-2 बार कम से कम 20 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर रहा हो।
ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट 65 मेगावाट प्रोजेक्ट बिहार में सरकारी भवनों की ऊर्जा आवश्यकताओं को सौर ऊर्जा से पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह परियोजना न केवल राज्य की बिजली लागत में कमी लाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी। ऊर्जा सचिव ने सभी एजेंसियों को इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया।