Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Jul, 2024 11:51 AM

बिहार के सुदूर इलाकों में जल्द ही सरकारी बसें चलाई जाएंगी, ताकि शिक्षा, रोजगार या फिर व्यवसाय के लिए अथवा इलाज के लिए पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिले। दरअसल, परिवहन विभाग ने राज्य के 2 हजार पांच नए रूटों पर बसें चलाने का फैसला किया है। इस...
पटना: बिहार के सुदूर इलाकों में जल्द ही सरकारी बसें चलाई जाएंगी, ताकि शिक्षा, रोजगार या फिर व्यवसाय के लिए अथवा इलाज के लिए पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिले। दरअसल, परिवहन विभाग ने राज्य के 2 हजार पांच नए रूटों पर बसें चलाने का फैसला किया है। इस संबंध में विभाग ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है।
2005 नए रूटों पर चलेंगी सरकारी बसें
जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 2005 नए रूटों पर बसों को चलाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत कुल 38 जिलों के प्रखंडों को जिला मुख्यालय और प्रमुख इलाकों से जोड़ा जाएगा। सरकार के इस फैसले से राज्य व राज्य के बाहर के यात्रियों को भी आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और लोग आराम से प्रदेश के किसी भी सुदूर क्षेत्र से कहीं का भी सफर कर पाएंगे।
ये नए रूट किए गए अधिसूचित
मोतिहारी में 175
रोहतास में 126
बेतिया में 99
पटना में 96
सीतामढ़ी में 90
गोपालगंज में 87
पूर्णिया में 84
कटिहार में 81
मधेपुरा में 77
बेगूसराय में 74
बांका में 62
किशनगंज में 75
भागलपुर में 56
औरंगाबाद में 55
भोजपुर में 53
छपरा में 48
बक्सर में 48
अररिया में 46
गया में 45
नालंदा में 45
मुंगेर में 44
अरवल में 42
जहानाबाद में 40
घगड़िया में 39
जमुई में 37
मुजफ्फरपुर में 33
सुपौल में 33
सहरसा में 33
मधुबनी में 26
कैमूर में 24
लखीसराय में 23
नवादा में 22
सीवान में 20
समस्तीपुर-18
दरभंगा में 17
वैशाली में 13
शेखपुरा में 8
शिवहर में 6