Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Nov, 2023 11:56 AM

बिहार के हाजीपुर जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने घर के बाहर बैठे हुए 8 लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।...
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने घर के बाहर बैठे हुए 8 लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
घर के बाहर बैठे हुए थे सभी
जानकारी के मुताबिक, घटना सराय थाना क्षेत्र के इमादपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर जलालपुर दल्लू गांव की है। मृतक की पहचान जलालपुर के दल्लू गांव निवासी लखेंदर रजक के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे घर के दरवाजे पर खड़े 8 लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में लखेंदर रजक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों में जलालपुर के दल्लू गांव के रहने वाले कृति कुमारी, चिंटू कुमार, पीयूष कुमार, चिंता देवी, अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार और रौनक कुमार शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।