बिहार के मंत्री सुमित सिंह ने 'माई बहिन मान योजना' के नाम पर जताई कड़ी आपत्ति, भड़की राजद ने कही ये बात

Edited By Harman, Updated: 21 Dec, 2024 01:00 PM

sumit singh strongly objected to the name of  mai behen maan yojana

बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह के एक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा "माई, बहन मान योजना घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आते तो माताओं बहनों को 2,500 रुपये प्रति माह...

पटना: बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह के एक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा "माई, बहिन मान योजना घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आते तो माताओं बहनों को 2,500 रुपये प्रति माह देंगे। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री की इस घोषणा के बारे में पूछे जाने पर मंत्री सुमित सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि, "यह एक योजना की तरह कम और एक गाली की तरह अधिक लगता है। वहीं मंत्री के इस बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जबरदस्त पलटवार किया।

मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि'माई बहन मान योजना' ... यह किस तरह की योजना है? उन्हें इस तरह के विचार कौन देता है? और उन्हें यह सब केवल चुनाव से पहले याद आता है। सुमित सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके पोस्ट का समय या वीडियो का समय देख लीजिए। वो किस समय और किस मूड में ऐसे पोस्ट करते हैं। 

मंत्री सुमित सिंह ने आगे कहा कि आरबीआई ने हर पार्टी एवं राज्य सरकार पर गाइडलाइन जारी की है कि किसी भी पार्टी के जरिए कोई भी लुभावने वादे या कोई भी योजना लागू करने की घोषणा नहीं कर सकते। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल हों या हेमंत सोरेन या तेजस्वी यादव इन्होंने घोषणा की। 

RJD का पलटवार 
वहीं राजद ने इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मंत्री की मानसिकता और सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू गठबंधन की बिहार की माताओं और बहनों के प्रति नफरत को दर्शाता है। मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने फीड बैक के आधार पर इसकी घोषणा की है। आप ऐसी घोषणाओं का स्वागत कीजिए ना। आप हमारे विरोधी हैं, चुनाव लड़िएगा। आप अगर कहेंगे ये गाली जैसा लगता है तो मैं आपकी सोच और समझ पर यही कहूंगा कि भगवान आपको सद्बुद्धि दें। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!