ठाकुर विवादः मनोज झा के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, कहा- उनका मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 05:03 PM

tejashwi yadav came out in support of manoj jha

राजद विधायक द्वारा मनोज झा के बयान को ट्वीट करने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई है। इस पर  तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पार्टी के किसी नेता को आपत्ति है तो उसको ट्वीट के जरिए न कह कर सामने आकर अपनी बातों को रखना चाहिए। वैसे मनोज झा ने जो...

पटनाः राजद विधायक द्वारा मनोज झा के बयान को ट्वीट करने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई है। इस पर  तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पार्टी के किसी नेता को आपत्ति है तो उसको ट्वीट के जरिए न कह कर सामने आकर अपनी बातों को रखना चाहिए। वैसे मनोज झा ने जो बयान दिया है वह किसी जाति विशेष के लिए नहीं दिया है।

'मनोज झा का मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि मनोज झा एक पढ़े-लिखे और पार्लियामेंट में अच्छे सांसद भी चुने गए हैं। जो चर्चा हो रही है कि महिला आरक्षण के समय में जो उन्होंने बात रखी थी कि ओबीसी महिलाओं को इसमें आरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए ताकि गांव की महिलाएं, पिछड़े समाज की महिलाएं, अति पिछड़े समाज की महिलाएं या अल्पसंख्यक की महिलाएं इस आरक्षण का लाभ उठा सके। इसी विषय पर उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मीकि जी के पाठ पढ़ा को दोहराया। ये उन्होंने कोई जात की बात नहीं बोली। उनका मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि सबको बराबरी का मौका मिले। तेजस्वी ने कहा कि उनका कहना था कि वैसे लोगों के बारे में जो बड़े हैं और जिनका समाज में दबदबा है, ठाकुर शब्द का मतलब यह नहीं की किसी खास वर्ग से इसकी तुलना की जाए। मैं अहीर जाति से आता हूं, लेकिन मेरे नाम के बाद यादव लगाया जाता है। वैसे राजपूत समाज के लोग जितना राष्ट्रीय जनता दल में है, उतना भारतीय जनता पार्टी में नहीं है।

'राजपूत समाज के लोगों ने राजद में रहकर किए कई अच्छे काम'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजपूत समाज के लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल में रहकर अच्छे काम किए हैं, रघुवंश बाबू मनरेगा के लिए किया। कई ऐसे नेता है जो गरीबों के हित के लिए बहुत काम किया। बीजेपी के लोग कई बार अन्य समाज के लोगों को कटवा या आतंकवादी कह देते हैं, कई बार ऐसी बयान देते हैं, जिसमें करने और कान खींचने और बता देंगे हिसाब लेने की बात कह दी जाती है। तेजस्वी यादव ने ठाकुर वाले बयान को लेकर अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा का खुलकर समर्थन किया।

वहीं यादव ने अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उनके पिता आनंद मोहन को लेकर कहा कि चेतन आनंद को पार्टी फार्म पर बातों को उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ठाकुर वाले बयान पर जिस तरह से आनंद मोहन समेत अन्य नेता मनोज झा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए हैं, उससे समाज में गलत संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठाकुर शब्द का जो जिक्र करके विवाद फैलाया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!