Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 04:25 PM
बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने मुख्य द्वार का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हथुआ मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के...
छपरा: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने मुख्य द्वार का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हथुआ मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य द्वार का ताला काटकर चोरी करने के नीयत से चोर बैंक परिसर में घुस गए। हालांकि बैंक में सायरन बज जाने के बाद चोर अपना सामान छोड़कर भाग गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। इस मामले में बैंक के प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।