Edited By Harman, Updated: 27 Jan, 2025 08:54 AM
बिहार में बड़े स्तर पर चोरी और डकैती की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला किशनगंज से आया है, जहां रविवार को चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल चोरों ने एक रेलवे अधिकारी के घर से करोड़ों की संपत्ति की चोरी की है।...
किशनगंज: बिहार में बड़े स्तर पर चोरी और डकैती की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला किशनगंज से आया है, जहां रविवार को चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल चोरों ने एक रेलवे अधिकारी के घर से करोड़ों की संपत्ति की चोरी की है। वहीं इस चोरी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
चोरी करने से पहले सीसीटीवी को कपड़ों से ढका
मिली जानकारी के अुनसार, घटना एनएच 27 पर स्थित रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के घर की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर में कोई नहीं था। घर के मालिक किसी काम से बैंगलोर गए हुए थे। इसी दौरान चोर घर में घुसे और नकदी तथा जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं चोरों ने चोरी करने से पहले सीसीटीवी को कपड़ों से ढक दिया। चोरी करने के बाद वे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, ताकि उनके खिलाफ कोई सबूत न मिल पाए।
20 लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ किलो सोना चुराया
बताया जा रहा है कि चोरों ने 20 लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ किलो सोना चुराया है। चुराई गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह आर एन चौधरी के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे। इसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत घर के मालिक को सूचित किया। साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। वही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।