Edited By Geeta, Updated: 23 Jan, 2025 07:19 PM
Patna school closed: बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
पटना: बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी इस आदेश में बताया गया है कि, अगले 25 जनवरी तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा।
आदेश में क्या कहा गया?
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पटना में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. एहतियातन प्रशासन ने पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी शनिवार यानी 11 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि, बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है। वहीं इस बीच मौसम को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अररिया, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ठंडी हवा भी चल सकती है।