Edited By Ramanjot, Updated: 12 Jul, 2025 01:05 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बाबू डेरा गांव में खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बाबुडेरा गांव निवासी लल्लू यादव (25) के रूप में की गई है। वह कल रात खेत में सिंचाई करने के लिए गया था और वहीं...
Bihar Crime: बिहार में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने शनिवार की सुबह खेत से एक युवक का शव बरामद किया। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बाबू डेरा गांव में खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बाबुडेरा गांव निवासी लल्लू यादव (25) के रूप में की गई है। वह कल रात खेत में सिंचाई करने के लिए गया था और वहीं सो गया था। शनिवार की सुबह परिजन जब उसे देखने खेत गए तो युवक का शव मिला।
सूत्रों ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।