Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 02:38 PM

Bagaha News: बिहार के बगहा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना बगहा नगर क्षेत्र के रत्नमाला...
Bagaha News: बिहार के बगहा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में शोक की लहर छा गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बगहा नगर क्षेत्र के रत्नमाला स्थित गंडक नदी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांचों बच्चे गर्मी से बचने के लिए गंडक नदी में उतरे थे, लेकिन तेज बहाव के कारण वे गहरे पानी की ओर चले गए। तीन बच्चे तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, जबकि दो बह गए। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को खोज निकाला। इसके बाद दोनों बच्चों को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर डॉ. एस.पी. अग्रवाल ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रत्नमाला गांव में शोक की लहर छा गई है।
बगहा अनुमंडल के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आगे की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।" बताया जाता है कि मरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई थे। वहीं, प्रशासन ने निवासियों से नदियों में स्नान करते समय सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर मानसून के मौसम में जब पानी का बहाव तेज होता है।