Edited By Ramanjot, Updated: 18 Feb, 2025 08:52 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर जिले को 345.50 करोड़ रुपये की 169 विकास योजनाओं की सौगात दी। इसमें 79 योजनाओं का शिलान्यास (233.29 करोड़ रुपये) और 90 योजनाओं का उद्घाटन (112.20 करोड़ रुपये) शामिल है।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर जिले को 345.50 करोड़ रुपये की 169 विकास योजनाओं की सौगात दी। इसमें 79 योजनाओं का शिलान्यास (233.29 करोड़ रुपये) और 90 योजनाओं का उद्घाटन (112.20 करोड़ रुपये) शामिल है। मुख्यमंत्री ने मोहनिया स्थित नवनिर्मित बाजार समिति परिसर से इन योजनाओं का रिमोट के माध्यम से लोकार्पण किया।
ग्राम पंचायत भरखर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत भरखर में 1.11 करोड़ रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, राजस्व कर्मचारी कक्ष, मुखिया कक्ष, उपमुखिया कक्ष, सचिव कक्ष एवं अन्य कार्यालयों का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत मुखिया द्वारिका सिंह ने मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
मनरेगा के तहत सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने भरखर गांव में मनरेगा के तहत सौंदर्यीकृत तालाब, 9.50 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम, 9.97 लाख रुपये की लागत से पांडे पोखर सौंदर्यीकरण, 9.98 लाख रुपये की लागत से हरियाली पार्क, तथा 26.14 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का उद्घाटन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाब के किनारे सीढ़ीघाटों का निर्माण कराया जाए, जिससे छठ पर्व के दौरान व्रतियों को सुविधा मिले। इसके साथ ही तालाब के किनारे वॉकिंग पथ बनाए जाने की भी बात कही।
शिक्षा और स्कूलों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, भरखर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्पेस-कम-साइंस एंड रोबोटिक लैब का जायजा लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से बातचीत कर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
जीविका दीदियों से मुलाकात और वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और कहा कि बिहार में जीविका समूहों ने आर्थिक सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को वित्तीय सहायता प्रदान की:
- सतत् जीविकोपार्जन योजना: 3525 लाभान्वित परिवारों को 7.86 करोड़ रुपये का चेक।
- स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण: 11,596 समूहों को 216.82 करोड़ रुपये का ऋण।
- ग्राम संगठनों को सामुदायिक निवेश निधि: 1023 ग्राम संगठनों को 19.76 करोड़ रुपये।
- समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना: 51 लाख रुपये की सहायता राशि।
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम सर्टिफिकेट।
- मनरेगा के तहत निर्मित 4 आंगनबाड़ी केंद्रों की चाबी वितरण।
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: 93 लाभुकों को 1.86 करोड़ रुपये।
- बिहार लघु उद्यमी योजना: 400 लाभुकों को 4 करोड़ रुपये।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जीविका दीदियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कृषि क्षेत्र में बड़ा सुधार, किसान बाजार का उद्घाटन
कैमूर जिले में कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण, मोहनिया के जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने यहां कृषि विभाग द्वारा लगाए गए नए कृषि यंत्रों एवं तकनीकों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए अनुदान राशि का चेक एवं स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की चाबी लाभुकों को सौंपी। इस मौके पर कलाकारों ने पराली जलाने से होने वाले नुकसान पर आधारित गीत प्रस्तुत किया, जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की।
अधौरा प्रखंड को मिला डिग्री कॉलेज और फुटबॉल स्टेडियम
मुख्यमंत्री ने अधौरा प्रखंड में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। यह कॉलेज 50,000 से अधिक आबादी को उच्च शिक्षा का लाभ देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत बने फुटबॉल स्टेडियम का भी उद्घाटन और निरीक्षण किया।
सोन-कोहिरा नदी लिंक परियोजना का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने करकटगढ़ ईको टूरिज्म क्षेत्र से सोन-कोहिरा नदी लिंक परियोजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना से चैनपुर, चांद और भगवानपुर प्रखंडों में 10,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी, जिससे 4.5 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक संगीता कुमारी, अशोक कुमार सिंह, भरत बिंद, पूर्व सांसद महाबली प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, जिलाधिकारी सावन कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कैमूर को मिली विकास की सौगात
कैमूर जिले में 345.50 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली, किसानों की सुविधा और शिक्षा के विस्तार पर जोर दिया। इस प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को बेहतर प्रशासन और सुविधाएं देने के निर्देश दिए। कैमूर जिले के लिए यह यात्रा विकास की नई राह खोलने वाली साबित होगी।