Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 04:00 PM
Bihar News, Motihari News, Challenged The Police
Motihari News: मोतिहारी में चोरों का गजब कारनामा सामने आया है......मोतिहारी के बड़का गांव मे तो चोरों ने हद ही पार कर दिया है। यहां पर दो सप्ताह के अंदर आठ घरों में चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम...
Motihari News: मोतिहारी में चोरों का गजब कारनामा सामने आया है......मोतिहारी के बड़का गांव मे तो चोरों ने हद ही पार कर दिया है। यहां पर दो सप्ताह के अंदर आठ घरों में चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब रात में गश्ती बढ़ाई और चोरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया......तो चोर भी पुलिस से एक कदम आगे निकल गए.....उन्होंने चोरी करने के बाद पुलिस के लिए एक चिट्ठी छोड़ दिया। इस चिट्ठी में लिखा है कि ‘लव यू पुलिस मामा,हम आपसे तेज निकले हैं’…...चोरों ने पुलिस की चुनौती का जवाब अपने तरह से दिया है। चोरों ने आठवीं चोरी तो दिन के उजाले में ही कर डाला।