MP पुलिस के इस ऑपरेशन से खुश हुई बिहार पुलिस...दिया 50,000 रुपए का इनाम; लॉरेंस गैंग से जुड़ा है मामला

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 02:54 PM

bihar police was happy with this operation of mp police  gave reward of 50 000

Bihar Police: लारेंस गिरोह के एक सदस्य को इंदौर में चार महीने पहले धर दबोचने के लिए बिहार पुलिस ने मध्य प्रदेश के पुलिस दल को 50,000 रुपए का इनाम दिया है। पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश...

Bihar Police: लारेंस गिरोह के एक सदस्य को इंदौर में चार महीने पहले धर दबोचने के लिए बिहार पुलिस ने मध्य प्रदेश के पुलिस दल को 50,000 रुपए का इनाम दिया है। पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि लॉरेंस गिरोह के सदस्य भूपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी पर बिहार की गोपालगंज पुलिस ने पिछले साल 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि यह इनाम आधुनिक तकनीक वाली विदेशी "ग्लॉक" पिस्तौलों की अवैध आपूर्ति के मामले में घोषित किया गया था। दंडोतिया ने बताया,"सिंह और उसके दो साथियों को इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने पिछले साल एक दिसंबर को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। इस कारण बिहार पुलिस ने 50,000 रुपये का घोषित इनाम लसूड़िया पुलिस के दल को दिया है।''

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2017 में पंजाब के फरीदकोट जेल में अफीम के एक मामले में बंद रहने के दौरान सिंह की मुलाकात लॉरेंस से हुई थी और वह उसके गिरोह से जुड़कर अवैध वसूली और अन्य अपराधों को अंजाम दे रहा था। अधिकारी ने बताया कि इंदौर पुलिस ने लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर एक कार से सिंह और उसके दो साथियों-आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत को तीन अवैध पिस्तौल और छह कारतूसों के साथ चार महीने पहले पकड़ा था। अधिकारी के मुताबिक तीनों आरोपी शराब से भरे उस ट्रक को अगवा करने के इरादे से इंदौर के बाईपास रोड पर कार से घूम रहे थे, जो राजस्थान से रवाना हुआ था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!