Edited By Ramanjot, Updated: 07 Apr, 2025 09:24 PM

भोजपुर में लोकतंत्र की प्रतिनिधि कही जाने वाली एक महिला मुखिया के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और नकदी बरामद होने से सनसनी फैल गई है।
भोजपुर: भोजपुर में लोकतंत्र की प्रतिनिधि कही जाने वाली एक महिला मुखिया के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और नकदी बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी की। इस कार्रवाई में मुखिया उर्मिला देवी के पति उपेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका भाई और इलाके का कुख्यात अपराधी बुटन चौधरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
पुलिस ने मुखिया के आवास से एके-47 राइफल जैसी शक्ल वाले 147 हथियार, दो हैंड ग्रेनेड, चार मैगजीन और 43 जिंदा कारतूस के साथ नगद रुपये बरामद किए हैं। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाइयों उपेन्द्र और बुटन चौधरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
हालांकि, अभी तक मुखिया उर्मिला देवी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार बुटन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। बता दें कि बुटन चौधरी पहले से हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित है।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल हथियार बरामदगी का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की शुरुआत है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।