भोजपुर में मुखिया का घर बना था 'आर्म्स गोदाम', पुलिस ने किया भंडाफोड़

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Apr, 2025 09:24 PM

bhojpur news butan chaudhary fugitive

भोजपुर में लोकतंत्र की प्रतिनिधि कही जाने वाली एक महिला मुखिया के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और नकदी बरामद होने से सनसनी फैल गई है।

भोजपुर: भोजपुर में लोकतंत्र की प्रतिनिधि कही जाने वाली एक महिला मुखिया के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार और नकदी बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी की। इस कार्रवाई में मुखिया उर्मिला देवी के पति उपेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका भाई और इलाके का कुख्यात अपराधी बुटन चौधरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

पुलिस ने मुखिया के आवास से एके-47 राइफल जैसी शक्ल वाले 147 हथियार, दो हैंड ग्रेनेड, चार मैगजीन और 43 जिंदा कारतूस के साथ नगद रुपये बरामद किए हैं। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाइयों उपेन्द्र और बुटन चौधरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हालांकि, अभी तक मुखिया उर्मिला देवी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार बुटन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। बता दें कि बुटन चौधरी पहले से हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित है।

एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल हथियार बरामदगी का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की शुरुआत है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!