Edited By Harman, Updated: 11 Dec, 2025 10:53 AM

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को तीन बदमाशों ने अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को तीन बदमाशों ने अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलसंड थाना क्षेत्र के कोठी बाजार के समीप की है। छात्रा परीक्षा देकर घर लौट रही थी। रास्ते में तीन बदमाशों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया। जिसके बाद झाड़ियों में ले जाकर तीन बदमाशों ने बारी-बारी घिनौना काम किया। वारदात को अंजाम दे अपराधी फरार हो गए। छात्रा की दर्द से कराहने की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को घटना की सूचना दी गई। आरोपियों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। हालांकि परिवार ने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।