Edited By Nitika, Updated: 26 Sep, 2023 08:27 AM

बिहार मे पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सकरी-हरनगर रेलखंड पर आन्दोलन के कारण पिछले 10 महीने से बंद पड़ी ट्रेन सेवा 26 सितंबर से पुन: शुरू हो जाएगी।
समस्तीपुरः बिहार मे पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सकरी-हरनगर रेलखंड पर आन्दोलन के कारण पिछले 10 महीने से बंद पड़ी ट्रेन सेवा 26 सितंबर से पुन: शुरू हो जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां बताया कि मंडल के बैगनी हाल्ट समिति द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के कारण सकरी-हरनगर रेलखंड पर पिछले 10 महीने से ट्रेनों का परिचालन बंद था।
वहीं विनय श्रीवास्तव ने बताया कि आन्दोलनकारियों द्वारा आन्दोलन समाप्त कर दिए जाने के उपरान्त रेलवे प्रशासन ने इस खंड पर 26 सितंबर से पुन: सवारी गाड़ियों के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।