"जेपी गंगा पथ पर यात्रा पूरी तरह सुरक्षित", मंत्री नितिन नवीन ने कहा- पुल में नहीं है कोई दरार

Edited By Harman, Updated: 17 Apr, 2025 08:25 AM

travel on jp ganga path is completely safe  minister nitin naveen

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को जेपी गंगा पथ के दीदारगंज प्वाइंट का स्थल निरीक्षण कर यह स्पष्ट किया कि पुल में किसी तरह की दरार नहीं है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है। मंत्री ने कहा गैप...

JP Ganga Path: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को जेपी गंगा पथ के दीदारगंज प्वाइंट का स्थल निरीक्षण कर यह स्पष्ट किया कि पुल में किसी तरह की दरार नहीं है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है।               

"गैप एक तकनीकी जोड़ है न कि कोई संरचनात्मक दोष"

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को कहा कि यह पूरी संरचना पूरी तरह से सुरक्षित है और जिस गैप की मीडिया में चर्चा हो रही थी, वह महज एक तकनीकी जोड़ है न कि कोई संरचनात्मक दोष। उन्होंने अधिकारियों से मौके पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर संवाददाताओं को बताया कि कथित ‘दरार' दरअसल एक सामान्य एक्सपेंशन जोड़ है, जो पुल के अबटमेंट और एप्रोच स्लैब के बीच निर्माण की तकनीकी आवश्यकता के तहत दिया जाता है।               

मंत्री ने कहा कि इस तरह के जोड़ पुल की तापीय गतिविधि यानी गर्मी-सर्दी में फैलने और सिकुड़ने की प्रक्रिया के अनुरूप बनाए जाते हैं और यह पूरी तरह से सामान्य इंजीनियरिंग प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस जोड़ की समय-समय पर निगरानी और मरम्मत की जाती है ताकि यह संरचना सुरक्षित बनी रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!