नशे का काला कारोबार: बिहटा में लाखों की स्मैक के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

Edited By Harman, Updated: 08 Oct, 2024 08:41 AM

two bike borne smugglers arrested with smack worth lakhs in bihta

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2,000 स्मैक की पुड़िया के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए है। इस स्मैक की कीमत बाजार में लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है।

बिहटा: राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बिहटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को अमनाबाद गांव के बांध के पास, चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध हालत में देखा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 2,000 स्मैक की पुड़िया बरामद हुई, जिसका कुल वजन 250 ग्राम है। इस स्मैक की कीमत बाजार में लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान राहुल कुमार (राजीव नगर, पटना) और मनीष कुमार (दीदारगंज, पटना) के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करों से बाइक भी जब्त कर ली है।

दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!