Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 09:24 PM

पटना जिले में नशे और चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। परसाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम एतवारपुर में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और चोरी के मोबाइल फोन की अवैध बिक्री का खुलासा किया...
Patna Crime News: पटना जिले में नशे और चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। परसाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम एतवारपुर में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और चोरी के मोबाइल फोन की अवैध बिक्री का खुलासा किया है।
गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है, जिससे इलाके में सक्रिय अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
गुप्त सूचना पर त्वरित एक्शन, मौके से दबोचे गए आरोपी
पुलिस को 17 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि एतवारपुर गांव में चोरी के मोबाइल फोन और नशीले इंजेक्शन की अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने बिना देरी किए छापेमारी की और मौके से दो अपराधकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ी बरामदगी की है। पुलिस के अनुसार मौके से—
- 18 चोरी के मोबाइल फोन
- 04 ब्लूटूथ डिवाइस
- ₹55,780 नकद
- 01 पेन ड्राइव
- 39 पीस प्रतिबंधित एविल इंजेक्शन
बरामद किए गए हैं। बरामद नशीले इंजेक्शन को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इन्हें युवाओं के बीच अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था।
अवैध नशा और चोरी के नेटवर्क पर कड़ा संदेश
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी के मोबाइल किन इलाकों से लाए गए थे और इनकी सप्लाई कहां की जा रही थी।
इलाके में हड़कंप, पुलिस की सख्ती जारी
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा, चोरी और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।