Edited By Harman, Updated: 07 Apr, 2025 11:11 AM

बिहार में गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली का करंट लगने से दो किशोर की मौत हो गयी।
गया: बिहार में गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली का करंट लगने से दो किशोर की मौत हो गयी।
कचरा चुनते समय हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मानपुर पटवा टोली मुहल्ला में दो किशोर कचरा चुन रहे थे। इस दौरान दोनों बिजली के पोल से लटके उच्च क्षमता बिजली तार के संपर्क में आ गये। इस घटना में दोनों बच्चों की करंट लगने से मौत हो गयी। वहीं इस दर्दनाक हादसे को देख लोग सहम उठे।
सूत्रों ने बताया मृतक बच्चों की उम्र करीब 12 वर्ष है और उनकी पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है।